Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Agricultural Bill किसान बिल किसान हितैषी नहीं – कैप्टन डी पी एन सिंह

IMG 20210113 WA0022

करछना के धरवारा में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन

सरकार द्वारा पारित बिल का हुआ जमकर विरोध

किसानों की हर समस्याओं के निराकरण में तत्पर रहेगा संघ- पवनेश उपाध्याय

भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किसान महापंचायत आयोजन धरवारा गांव में किया गया। उक्त किसान महापंचायत में मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय संरक्षक कैप्टन डी पी एन सिंह जी ने कहा कि संगठन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है किसान बिल में ऐसा कुछ नहीं है जो किसानों के हित में हो इससे किसान अपनी रोजी रोटी चला सके। विशिष्ट मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राष्ट्रीय महासचिव कार्तिकेय मिश्रा के प्रस्ताव पर नव मनोनीत राष्ट्रीय संरक्षक चंद्रमौली त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज किसान बेबस और लाचार है इसकी लाचारी का फायदा सरकार उठा रही है जो बिल्कुल गलत है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने कहा कि किसानों की हर समस्या को संगठन सक्रियता के साथ समाधान करने में लगा हुआ है और आए दिन समस्याओं के निराकरण से संबंधित ज्ञापन धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं और गांव गांव में जन जागरूकता अभियान चलाकर के किसानों को जागरूक किया जा रहा है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने किसानों की हर कदम पर साथ चलने का आश्वासन दिया राष्ट्रीय महासचिव कार्तिकेय मिश्रा ने सभी उपस्थित किसानों से सदस्यता अभियान पर जोर दे कर के सक्रिय एवं आजीवन सदस्य बनने पर बल दिया और कहा कि संगठन में सक्रियता और सदस्यता अभियान से ही संगठन मजबूत होगा। प्रदेश अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी संत जी ने कहा किसानों के लिए अगर आंदोलन का भी रास्ता अपनाना पड़ेगा तो हम अपनाने को तैयार हैं प्रदेश महासचिव रमेश मालवीय जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने किसानों के प्रति हो रहे सरकार द्वारा दुर्व्यवहार की निंदा की उक्त समारोह में प्रदेश कोषाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह जिला महासचिव अमित द्विवेदी जमुनापार प्रभारी ऋषभ द्विवेदी, शिवम पांडे, मनीष मालवीय, आदि लोग उपस्थित रहे। इस समारोह के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी संत जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष माधवेंद्र प्रताप सिंह को पूर्वांचल प्रभारी, रमेश मालवीय को प्रदेश सचिव से महासचिव का भी दायित्व सौंपा गया। समारोह के आयोजक तहसील अध्यक्ष करछना जनार्दन सिंह एवं संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष करछना विनय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मेजर सूबेदार ठाकुर प्रसाद सिंह ने की एवं संचालन संगठन के जौनपुर जिला अध्यक्ष माधवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *