आज 10-1-2021 रविवार को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में दशाश्वमेध घाट दारागंज प्रयागराज में नगर निगम प्रयागराज तथा गंगा विचार मंच प्रयागराज संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता एवं जन जागरण अभियान चलाया|नीलम शुक्ला, कविता मिश्रा, शीतल, आस्था,मृणाली मिश्रा, सुमन बाला ने गंगा तट पर फैला कचरे को उठाकर उसे नगर निगम के सहयोग से निस्तारित कराया|सोमनाथ मिश्रा, सजल अग्रवाल, चंदन निषाद, रमेश वर्मा,कमल वर्मा,अनिल शुक्ला, आशुतोष श्रीवास्तव, महेंद्र सेठ ने आस – पास पडे पालीथीन को उठाया और लोगों को गंगा तट से पालीथीन मुक्त करने में सभी को पालीथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए आग्रह किया|अनामिका चौधरी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है |”दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहींप्रशासन के गाईड लाईन का पालन करते रहना है|कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर्वश्री कैप्टन सुनील निषाद ,सजल अग्रवाल,सोमनाथ मिश्रा,आशुतोष श्रीवास्तव,अनिल शुक्ला,नीलम शुक्ला, सुमन बाला,शीतल शुक्ल,आस्था तिवारी,राम जी मिश्रा,कविता मिश्रा,अन्नू निषाद, राहुल मिश्रा,राकेश मिश्रा,मृणाली मिश्रा,महेंद्र सेठ, रमेश वर्मा, कमल वर्मा,सोनू अरोरा,नगर निगम के सुपरवाइजर डी पी पांडे के साथ निगम तथा नमामि गंगे के कर्मचारियों ने भाग लिया


Leave a Reply