श्री केशव प्रसाद मौर्य माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड जनपद प्रयागराज में उत्तर रेलवे के अंतर्गत प्रयाग लखनऊ रेल खंड पर प्रयाग स्टेशन से फाफामऊ रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर 149 /10 -11 पर सॅंपार संख्या 75 A, तेलियरगंज मज़ार से बड़ा बघाड़ा / सलोरी सड़क मार्ग पर 2 लाइन रेलपार ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण के कार्य का शिलान्यास और भूमि पूजन दिनांक 9 जनवरी 2021 दिन शनिवार को करेंगे|
Source : UP Bridge Corporation


Leave a Reply