शंकरगढ़ के पूरे गंगाछ आज के कोटे के चयन में अनियमितता की शिकायत शंकरगढ़ के एसडीएम वारा से उचित कार्रंयवाही ना होने पर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्रामसभा पूरे गंगाज में कोटे के चयन में की गई अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी वारा से की गई है क्षेत्र के ग्रामसभा पूरे गंगाज निवासिनी सोनू सिंह पत्नी अरविंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी
वारा को शिकायती पत्र दिया कि विगत 31 दिसंबर को गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के चयन हेतु सोनू सिंह पत्नी अरविंद सिंह सत्येंद्र सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह गौरव सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह प्रत्याशी रहे जिसमें तीनों प्रत्याशियों को सबसे आगे खड़ा कर दिया गया उनके सामने उनके वोटरों की लाइन लगा दी गई और वोटों की गिनती चयन समिति द्वारा की गई जिसमें रवि सिंह को सत्येंद्र सिंह को 39 वोट वोट मिलते हैं साथ ही सोनू सिंह का आरोप है कि रवि सिंह के वोट की जगह ठीक है फिर भी 100हो जाती है उसके बाद अचानक रविंद्र सिंह को समर्थन देने की बात करते हैं चयन समिति के द्वारा दोनों के वोटों को जोड़ दिया जाता है और दोनों के फोटो को जोड़ने के बाद कुल 107 वोट हो जाते हैं जिसके तहत सोनू सिंह को 7 मतों से पराजित घोषित कर दिया जाता है सोनू सिंह का कहना है कि चयन समिति द्वारा की गई गड़बड़ी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास मौजूद है वीडियो रिकॉर्डिंग को देखते हुए उचित निर्णय लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए घोषित किया जाए