प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ की वर्चुअल मीटिंग डी पी एन सिंह पूर्व न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें प्रयागराज, जौनपुर,चित्रकूट ,वाराणसी के किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संचालन प्रदेश अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी संत जी ने सभी का स्वागत करते हुए किया।मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय जी रहे , विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बहादुर सिंह, अति विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महासचिव कार्तिकेय मिश्रा जी रहे, प्रथम प्रस्ताव ब्लाक अध्यक्ष मऊ चित्रकूट से धीरेश त्रिपाठी ने कहा कि किसान मित्र के रूप में संघ सभी गांव में इक्कीस सदस्यीय टीम का गठन करे, जिसको बैंक, सरकारी योजना व फडीआई के माध्यम से योजना का लाभ पहुंचाय जाए। गांव के किसान विकास से ही देश का विकास संभव है। इस पर सभी प्रतिनिधि ने सहमति जताई।दूसरा प्रस्ताव जौनपुर जिला अध्यक्ष ने सक्रिय सदस्यता बढ़ने के लिए शुल्क पांच सौ रू0 पांच साल के लिए रखने व जो एक बार में न दे सके। दो बार ने देने का प्रस्ताव किया, एस प्रस्ताव का भी सर्व सम्मति से स्वागत हुआ। राष्ट्रीय महासचिव कार्तिकेय मिश्रा ने एक प्रस्ताव दिया कि आजीवन सदस्यता पर ज्यादा जोर दिया जाय, जो पिछले छः माह से सक्रिय सदस्यता नहीं ले पाए वो निरस्त माने जायेगे। इस पर कुछ पदाधिकारियों के आग्रह पर पंद्रह दिन का समय दिया गया जो भी पुराने सदस्य सक्रियता नहीं ले पाए हैं अविलंब ले ले। मीटिंग में प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह, बुंदेलखंड प्रभारी अखिलेश पांडेय, जिला अध्यक्ष प्रयागराज धर्मेन्द्र मिश्रा, ऋषभ द्विवेदी, अमित द्विवेदी, शुसिल पांडे, विनय कुमार साहू, गुलाब सिंह, सहित लगभग पांच दर्जन लोग उपस्थित रहे।
Latest posts by Prakash Mishra (see all)