क‍िसानों से 8वें दौर की बैठक में कहां नहीं बनी बात, Agriculture Minister ने बताया

किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज आठवें दौर की बैठक हुई. पिछले बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई थी और कुछ मसलों का हल भी निकाला गया था लेकिन बात तीन ने कृषि बिलों और MSP पर आकर अटक गयी थी. इस बार क्या हुआ बैठक में और क्या हुई बातचीत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया. देखें वीडियो

The eighth round of happened took place between farmer leaders and the central government in Vigyan Bhawan, Delhi. In the last meeting, several topics were discussed and some issues were resolved except the new farm laws and MSP. What happened in this meeting, Agriculture Minister Narendra Singh Tomar told.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *