मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मेंसीजन का चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन में राजस्थान ने दोनों मैचों में पंजाब को हराया था. पंजाब किंग्स की टीम इसी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 21 में से 12 मैच जीते हैं. जबकि, पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली. पिछले सीजन में पंजाब की टीम छठे और राजस्थान 8वें स्थान पर रही थी.
राजस्थान की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना मैदान पर उतरेगी. वे चोटिल हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की पेस बॉलिंग की कमान क्रिस मॉरिस के हाथों में होगी.


Leave a Reply