तिरुपति बालाजी मंदिर से तस्करी, तस्करी की कीमत १ करोड़ ८० लाख
तस्करी के कई मामले आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन आज जो खबर आप सुनेंगे तो आप भी दंग रह जायेंगे !
तिरुपति बालाजी मंदिर से तस्करी, म्यांमार बॉर्डर पर १ करोड़ ८० लाख से ज्यादा के बाल बरामद
दो महीने पहले पकडे गए, ट्रक में जो बाल बरामद हुए उनकी कीमत १ करोड़ ८० लाख से ज्यादा मानी जा रही है ! सुरक्षाबलों ने इस ट्रक को मिजोरम के म्यांमार में पकड़ा ! ट्रक ड्राइवर से मिली जानकारी में पता चला है कि यह ट्रक तिरुपति से आ रही थी, अधिकारियों ने यह भी पुष्टी किया कि ड्राइवर ने यह भी स्वीकार किया कि उसे मारुयति नामक महिला ने उसे तिरुपति बालाजी से यह बाल लाने ठेका दिया था !
तिरुपति बालाजी मंदिर एक ऐसा मंदिर माना जाता है जहाँ श्रद्धालु सबसे ज्यादा बाल दान में चढ़ाते है ! और यह लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ भी है !
ड्राइवर ने यह भी खुलासा किया है कि यह ट्रक म्यांमार होते हुए थाईलैंड और फिर चीन जाता !
तो खुला कनेक्शन चीन द्वारा तस्करी का है !
आज तक आँध्रप्रदेश सोने चाँदी की तस्करी के लिए विख्यात था लेकिन इस तरह के खबर यह दिखाते है, कि कोई भी चीज अधिक मात्रा में हो तो उसकी तस्करी मामला जरूर आएगा !
क्यूंकि चीन कुछ भी छोड़ेगा नहीं !



Leave a Reply