Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

ग्राम प्रधान के नॉमिनेशन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

IMG 20210406 WA0033

बीते शनिवार को करछना, प्रयागराज में ग्राम प्रधान के लिए नॉमिनेशन हुआ। सारे कैंडिडेट्स वहां पहुंचकर नांमाकन कराया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं। वहां पहुंचे लोगों को देखकर यह साफ पता चल रहा था कि उन्हें कोरोना‌ का कोई खौफ नहीं है। नॉमिनेशन कराने पहुंचे लोगों में से 90% फीसदी से ज्यादा लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के नजर आए। साथ ही वहां नियम का पालन करने बैठी पुलिस भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए नजर आई।

एक तरफ भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने की नसीहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री ने ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान इतनी बड़ी लापरबाही की बात की गई तो वहां मौजूद लोगों का यह कहना था कि जब सरकार ही किसी भी नियम का पालन नहीं कर रही हैं तो आम जनता भला क्यों करें। जब सरकार के मंत्री ही किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं तो लोग उनसे क्या सीखेंगें।

गौरतलब है कि, कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं फिर भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *