Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड अस्पतालों के लिए जारी किया नया निर्देश

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड अस्पतालों के लिए जारी किया नया निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt)ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश के सभी लेवल टू और थ्री के अस्पतालों को पूरी क्षमता से कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। सोमवार देर रात मे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को इसके निर्देश जारी किये गए। गुरुवार से इन अस्पतालों में 26 हजार से अधिक बेड पर भर्ती की व्यवस्था भी शुरू होगी।
सभी लेवल टू और थ्री कोविड अस्पतालों को पिछले वर्ष सितंबर के दौरान की स्थिति में तैयार करने को कहा है। कोविड अस्पताल पूरी तरह से शुरू करने के लिए नॉन कोविड मरीजों की सेवाएं भी चरणबद्ध तरीके से बंद की जाएंगी। प्रदेश में(corona) कोराना संक्रमण कम होने पर करीब 1.30 लाख कोविड बेड को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए थे कि जरूरत पडऩे पर पांच दिन के अंदर उन्हें अपनी व्यवस्थाएं फिर से शुरू करनी पडे़गी। प्रदेश में एक फरवरी 2021 को लेवल टू और थ्री के लगभग 17500 बेड पर इलाज की व्यवस्था रखने के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए थे।प्रदेश में सोमवार तक 2.25 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके है। अब तक 59 लाख लोगों को पहली और 11 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई है। सोमवार को रात करीब 10 बजे तक 2.25 लाख लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की रिपोर्ट कोविन पोर्टल पर अपलोड हो गई थी। जिलों से आई रिपोर्ट अपलोड किए जाने का काम देर रात तक चलता रहा है। ऐसे में संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में सोमवार को 6,575 टीकाकरण के सत्र चलाए गए। 45 प्लस लोगों को टीका लगाने के काम में अब तेजी लाई गई है। लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *