अमरिंदर सिंह ने ‘‘बंधुआ मजदूरों’’ की खराब स्थिति पर हाल में एक पत्र में राज्य के किसानों के बारे में कथित रूप से ‘दुष्प्रचार’ फैलाने को लेकर रविवार को केंद्र की आलोचना किया।
पंजाब की सरकार आलोचना करते हुए कहा कि राज्य के किसानों के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्रालय की ओर हाल में भेजी गई उस चिट्ठी पर ये बात कही जिसमें पंजाब के ‘बंधुआ मजदूरों’ की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई थी।
उन्होंने कहा कि ये पंजाब के किसानों को बदनाम करने की एक और साज़िश है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और पुलिस गरीबों एवं वंचितों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सक्षम है और हर मामले में उपयुक्त कार्रवाई शुरू भी की जा चुकी है एवं ज्यादातर लेाग परिवारों के साथ रह रहे हैं।
केंद्रीय कृषि क़ानूनों पर किसानों के विरोध को ख़त्म करने के मकसद से केंद्र सरकार और बीजेपी कभी उन्हें चरमपंथी तो कभी अर्बन नक्सल तो कभी गुंडा कहकर बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रही है.”दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को उसके यहां के 58 बंधुआ मजदूरी की दुर्दशा पर एक चिट्ठी लिखी थी.’पंजाब के किसान लोगों से बंधुआ मजदूरी करा रहे हैं’।



Leave a Reply