सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी दी है। की साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ! रजनीकांत कई दशकों से सिनेमा जगत पर राज कर रहे है और उनकी बेहतरीन अदाकारी के कारण उन्हें भगवान का भी दर्जा उनके चाहने वालो ने दिया है ! फिल्मो में आने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर थे रजनीकांत ने नाटकों और तमिल फिल्म से अपना करियर की शुरुवात की ! आज वे दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं !
पांचों ज्यूरी मैंबर्स ने रजनीकांत के नाम पर एक साथ हामी भरी । ये पांचों ज्यूरी मैंबर्स थे आशां भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई।



Leave a Reply