दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे इन देशों के नागरिक, हेल्पलाइन नंबर जारी
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में कुल 242 लोग मौजूद थे। इनमें 12 फ्लाइट क्रू मेंबर्स और 2 बच्चों समेत 230 यात्री शामिल हैं। लंदन जा रहे प्लेन में ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 नागरिक शामिल था, जबकि 169 भारतीय नागरिक थे। हादसे के बाद एअर इंडिया ने अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।


Leave a Reply