आंधी-तूफान में फंस जाएं तो क्या करें?
पेड़ के नीचे न खड़ें हो, बिजली गिर सकती है
बिजली कड़के तो मोबाइल का इस्तेमाल न करें
मोबाइल जेब में न रखे, प्लास्टिक में पैक कर बैग में रखें
- खुली जगह पर हैं तो फौरन पक्के मकान का रुख करें
*मकान न हो तो शरीर को सिकोड़कर एक जगह बैठ
जाएं
दोनों हाथों से सिर और आंखों को बचाएं
आंख, नाक और मुंह को कपड़े से ढंक लें
गाड़ी चला रहे हैं तो साइड कर इंडिकेटर ऑन कर दें


Leave a Reply