पाकिस्तान हाईकमीशन में ISI एजेंटों की तैनाती
सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पाकिस्तान हाईकमीशन में ISI एजेंटों की तैनाती की बात सामने आती है। पाकिस्तानी दूतावास का कर्मचारी दानिश उर्फ एहसान उर रहमान असल में ISI का एजेंट था। इसी के चलते भारत सरकार ने दानिश को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया था। भारत में जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए लोगों के तार भी इस मामले से जुड़ते दिख रहे हैं।


Leave a Reply