UP में 18 PCS अधिकारियों का तबादला
UP में 18 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। गंभीर सिंह को आजमगढ़ का ADM वित्त राजस्व, हनुमान प्रसाद को रामपुर का ADM वित्त राजस्व, अम्बरीश कुमार बिंद को बरेली नगर मजिस्ट्रेट, राजीव कुमार राय को लखनऊ में उप निदेशक मंडी परिषद, राजीव कुमार शुक्ला को प्रयागराज अपर नगर आयुक्त, सुभाष सिंह को वाराणसी अपर नगर आयुक्त और राजेश कुमार गुप्ता को लखनऊ ADM प्रशासन बनाया गया है।


Leave a Reply