भारत ने चलाया ‘भार्गवास्त्र’
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन्स ने अहम भूमिका निभाई। इसके बाद भारत में SDAL द्वारा तैयार एंटी ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। इंडियन आर्मी के सीनियर अफसरों की मौजूदगी में ओडिशा के गोपालपुर में माइक्रो रॉकेट ‘भार्गवास्त्र’ की टेस्टिंग की गई, जिसका वीडियो सामने आया है। टेस्टिंग के दौरान 4 रॉकेट दागे गए और सभी ने टारगेट को हिट किया। ‘भार्गवास्त्र’ 6KM की रेंज में मौजूद ड्रोन्स को मार सकता है।


Leave a Reply