भयंकर हादसा, 44 लोगों से भरी सबमरीन डूबी
इजिप्ट के हर्गहाडा शहर के समुद्री तट के पास रेड सी में एक टूरिस्ट सबमरीन समुद्र में डूब गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। 29 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंदबाद नामक सबमरीन करीब 44 यात्रियों को लेकर समंदर की गहराई में गई थी। अलग-अलग देशों से आए ये टूरिस्ट कोरल रीफ और ट्रॉपिकल फिश देखने गए थे, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते सबमरीन डूब गई।


Leave a Reply