देशभक्त योद्धा के लिए ‘गद्दार’ शब्द कहा गया’
सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर राजस्थान की DyCM दीया कुमारी ने कहा-वीर शिरोमणि महाराणा सांगा, जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान की मिट्टी के कण-कण से सुनाई देती है। उनकी वीरता की कहानी सुनकर बच्चे बड़े हुए हैं। 80 घाव खाकर भी देश के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धा के लिए ‘गद्दार’ शब्द कहा गया। ये शौर्य और बलिदान का अपमान है। लाल सुमन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।


Leave a Reply