हफ्ते में शराब की 2 बोतल दे सरकार’
कर्नाटक विधानसभा में JDS विधायक MT कृष्णप्पा ने सरकार से मांग की है कि लोगों को हर हफ्ते शराब की 2 बोतलें दे। उन्होंने कहा ‘मुझे गलत मत समझिएगा, लेकिन जब आप 2000 रुपए मुफ्त देते हैं। जब आप बिजली मुफ्त देते हैं तो यह हमारा ही पैसा है न? तो उनसे (सरकार) से कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी हर हफ्ते शराब की 2 बोतल मुफ्त में दे।


Leave a Reply