Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जब कोई अपनी बीमारी से उबर आता है, उसमें कुछ प्रतिशत योगदान दवाइयों का होता है और बाकी? सकारात्मक सोच

जब कोई अपनी बीमारी से उबर आता है, उसमें कुछ प्रतिशत योगदान दवाइयों का होता है और बाकी? सकारात्मक सोच

घटना लंदन के एक हॉस्पिटल की है। एक नर्स किसी मरीज के ऑपरेशन से दो घंटे पहले उसके कमरे में घुसकर कमरे में रखे गुलदस्ते को संवारने और ठीक करने लगी।

ऐसे ही जब वह अपने पूरे लगन के साथ काम में लगी थी, तभी अचानक मरीज़ से पूछा, “सर आपका ऑपरेशन कौन से डॉक्टर कर रहे है?”

नर्स को देखे बिना मरीज़ ने अच्छे लहजे में कहा, “डॉ. जबसन।”

नर्स ने डॉक्टर का नाम सुना और आश्चर्य से अपना काम छोड़ते हुए मरीज़ के पास पहुँची और पूछा, “सर, क्या डॉ. जबसन ने वास्तव में आपके ऑपरेशन को स्वीकार किया हैं?”

मरीज़ ने कहा “हाँ, मेरा ऑपरेशन वही कर रहे है।”

नर्स ने कहा, “बड़ी अजीब बात है, विश्वास नहीं होता!” परेशान होते हुए मरीज़ ने पूछा, “लेकिन इसमें ऐसी क्या अजीब बात है कि तुम इतना आश्चर्य कर रही हो?”

नर्स ने कहा, “वास्तव में इन डॉक्टर ने अब तक हजारों ऑपरेशन किए हैं उनके ऑपरेशन में सफलता का अनुपात 100 प्रतिशत है। इनकी तीव्र व्यस्तता की वजह से इन्हें समय निकालना बहुत मुश्किल होता है। मैं हैरान हूँ आपका ऑपरेशन करने के लिए इन्हें फुर्सत कैसे मिली? खैर आप बहुत भाग्यशाली है।”

नर्स के ये शब्द सुनकर मरीज के चेहरे पर संतुष्टि और प्रसन्नता के भाव आ गए। मरीज़ ने नर्स से कहा, “यह मेरी अच्छी किस्मत है कि डॉ जबसन को फुरसत मिली और वह मेरा ऑपरेशन कर रहे हैं।”

नर्स ने एक बार फिर कहा, “यकीन मानिए, मेरा आश्चर्य अभी भी बरकरार है कि दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर आपका ऑपरेशन कर रहा है!”

इस बातचीत के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में पहुँचा दिया गया। मरीज़ का सफल ऑपरेशन हुआ और अब वह मरीज़ खुशी से अपनी जिंदगी जी रहा है।

उस मरीज़ के कमरे में आई महिला कोई साधारण नर्स नहीं थी, बल्कि उसी अस्पताल की मनोवैज्ञानिक महिला डॉक्टर थी, जिसका काम मरीजों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से ऐसे पोषित करना होता था, जिस पर मरीज़ शक भी नहीं कर सकता था और मरीज के मन का भय दूर हो जाये और मरीज को शक भी ना हो। इस बार इस महिला डॉक्टर ने अपना काम मरीज़ के कमरे में गुलदस्ता सजाते हुए कर दिया और बहुत खूबसूरती से मरीज़ के दिल और दिमाग में बिठा दिया था कि जो डॉक्टर उसका ऑपरेशन करेगा वह दुनिया का मशहूर और सबसे सफल डॉक्टर है जिसका हर ऑपरेशन सफल ऑपरेशन है और इन सब के साथ मरीज़ खुद सकारात्मक तरीके से सुधार की तरफ लौट आया।

आज विज्ञान ने सिद्ध कर दिया कि रोगी जितनी दृढ़ता से रोग को नियंत्रित करने का वादा करता है, उतनी ही दृढ़ता से रोग पर जीत दर्ज कर सकता है, कोई भी व्यक्ति संकल्प ले तो हर समस्या का समाधान निकाल सकता है।

जब कोई व्यक्ति डर और भय में जीता है, तो वह अपने अंदर चीजों को लेकर भ्रम पैदा करने लगता है। योग हमें तटस्थता की स्थिति में पहुँचने में मदद करता है। एक तटस्थ और निष्पक्ष हृदय और एक तटस्थ और निष्पक्ष मानसिकता से व्यक्ति क्या सही है और क्या गलत है, क्या फायदेमंद है और क्या फायदेमंद नहीं के अन्तर को समझ पाता है

हार्टफुलनेस जैसा एक सरल अभ्यास लाखों लोगों की नियति कैसे बदल सकता है? क्योंकि मानव हृदय और मानव मन की अपार क्षमता के कारण-हमारे जीवन में बदलाव लाने के लिए हमारे विचारों की शक्ति और सभी का दिल जीतने के लिए हमारे हृदय में प्रेम की शक्ति, हमारी नियति को बदलने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
दाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *