सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- हमें कुत्ता बनाया
मिल्कीपुर में चुनावी सभा में फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद ने कहा- मेरी जीत पर अयोध्या को लेकर विवादित बातें की गई। ये कैसा समाज है, जहां कहा जा रहा हो कि एक दलित के सांसद बनने पर अयोध्या की गरिमा घट गई? हमें कुत्ता बनाया। हमें कुत्ते की पूंछ बना दिया। सरकार के मंत्रियों ने कहा कि जब से लोगों ने दलित सांसद बनाया तो अयोध्या की प्रतिष्ठा कम हो गई।


Leave a Reply