योगी UP के CM न होते तो पूरा प्रदेश ही वक्फ का हो जाता’
संभल में पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क सपा की चोरी करने की परंपरा आगे बढ़ा रहे हैं। ये दुर्भाग्य है कि सांसद होकर उन पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। चोरी सपा की परंपरा है। कभी टोटी चुराने का तो कभी भैंस चुराने का भी आरोप लगता रहता है। पहली बार संभल प्रशासन अच्छा काम कर रहा है। अगर योगी UP के CM न होते तो पूरा प्रदेश ही वक्फ का हो जाता।


Leave a Reply