किसानों को नहीं होगा आसान गेहूं बेचना, नए नियमों में फसेंगे किसान
प्रयागराजः गेहूं बेचने के लिए किसानों को नए नियमों का झटका लगता दिखाई दे रहा है। दावों के विपरीत किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए भी परेशान होना पड़ेगा। स्थिति यह है कि अभी तक Eपास मशीन नहीं आ आई है इसके 5 अप्रैल को आने की बात कही जा रही है अभी तक मात्र 4000 किसानों का ही पंजीकरण हुआ है जबकि बिना पंजीकरण गेहूं की खरीद नहीं हो पाएगी। जिले में सरकारी क्रय केंद्र केंद्रों पर 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू होगी इस बार ई पास मशीन से खरीद का निर्णय लिया गया है।इसके विपरीत अभी तक ई पास मशीन ही नहीं आई है 5 अप्रैल को मशीन आने की बात कही जा रही इसके बाद केंद्र संचालकों को उसके बारे में जानकारी दी जाएगी, तब तक खरीद प्रभावित रहेगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी दुर्गेश का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल से ही खरीद शुरू कर दी जाएगी जिले में मात्र 70 से 75 हजार किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद होती है इनमें से भी मात्र 4000 का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
कई केंद्रों का अभी अनुमोदन ही नहीं
जिले में 90 गेहूं क्रय केंद्र का केंद्र खोलने का प्रस्ताव है ।इसके लिए अभी 70 केंद्रों का ही अनुमोदन हो सका। इसके तहत क्रय केंद्रों के लिए गांव एलाट हो जाएंगे। किसान निर्धारित केंद्र पर ही गेहूं की बिक्री कर सकेंगे ऐसे में सभी केंद्र नहीं खुले तो किसानों को परेशानी उठानी पड़ेगी।


Leave a Reply