Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

A Celebration of Cleanliness and Patriotism at Daraganj Primary School

दारागंज प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने लगाई "स्वच्छता ही सेवा" पर चित्र प्रदर्शनी

दारागंज प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने लगाई “स्वच्छता ही सेवा” पर चित्र प्रदर्शनी


उच्च प्राथमिक विद्यालय दारागंज में भारतीय सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती विशेष रुप से मनायी गयी। छात्र-छात्राओ ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर स्वयं से चित्रित पोस्टरों की प्रदर्शनी लगायी। जिसका उद्घाटन नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी संजय ममगई ने किया। बच्चों द्वारा बनायी गयी स्वच्छता पर चित्रों की प्रशंसा की। महात्मा गाँधी के स्वच्छता के उद्देश्यों पर बच्चों को जागरुक किया। बच्चों के प्रयास पर प्रसन्न होकर उनको पुरस्कृत भी किया गया। पोस्टर में श्रेष्ठ तीन पोस्टरों को स्व0 सुमित्रा देवी गुप्ता ( पूर्व प्रधानाध्यापिक दारागंज उच्च प्राथमिक विद्यालय) की पुण्य स्मृति में छात्र-छात्राओ को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी के राष्ट्र के लिये दिये गये योगदान पर समन्वयक , समेकित शिक्षा श्री विकास पाण्डेय ने प्रकाश डाला एवं उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में निष्ठा और ईमानदारी से अपनी सेवा देने की बात बतायी । प्रारम्भ में इलाहाबाद इण्टर कालेज के उप प्राचार्य डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अभ्यागत अतिथियों का अभिनन्दन कर स्मृतिशेष सुमित्रा देवी गुप्ता द्वारा विद्यालय में समर्पित सेवाओं के विषय में बताया। आपने शास्त्री जी के देश को समर्पित सेवाओं एवं अच्छे राजनेता के रुप में देश के प्रधानमन्त्री पद को सुशोभित करने के विषय से बच्चों को अवगत कराया। भारतीय सांस्कृतिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश दुबे ने संस्था की ओर से अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का अभिनन्दन किया एवं महात्मा गाँधी के “सत्य और अहिंसा” के मार्ग पर चलकर स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिये प्रेरित सम्बोधन दिया। अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध दुकान जी ने भी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने एवं स्वच्छता को अपना स्वभाव बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री रंजन श्रीवास्तव, अशोक कुमार गुप्त अ प्रा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शि नि , विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं , अभिभावकों ने राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। विद्यालय के शिक्षक श्री बलवन्त जी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया । कार्यक्रम का संचालन भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्त ने किया एवं अभ्यागत अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापिक रुकैय्या अब्बासी ने व्यक्त किया। विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ रसोईयों ( जो बच्चों को पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन बनाकर परोसते हैं ) का भी अभिनन्दन किया गया।

Daraganj Primary School, under the auspices of the Indian Cultural Council, celebrated the birth anniversaries of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri with great fervor. A unique highlight of the event was a poster exhibition created by the students themselves, showcasing the theme of cleanliness and environmental protection.

The exhibition was inaugurated by Sanjay Mamgai, Zonal Officer of Zone 4, Municipal Corporation. He expressed his admiration for the students’ artwork and emphasized the importance of Mahatma Gandhi’s message of cleanliness. The young artists were rewarded for their efforts and the top three posters were awarded certificates in memory of the late Sumitra Devi Gupta, a former headmistress of the school.

Speakers at the event, including Dr. Anant Kumar Gupta, Deputy Principal of Allahabad Inter College, and Vikas Pandey, Coordinator of Integrated Education, highlighted the contributions of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri to the nation. They urged the students to draw inspiration from these leaders and serve the nation with dedication and honesty.

The event also saw the participation of renowned personalities like Dukhan Ji, who emphasized the importance of drawing inspiration from the lives of great leaders and inculcating the habit of cleanliness. The school’s teachers, parents, and staff also paid their respects to the Father of the Nation and Lal Bahadur Shastri.

The program was coordinated by Satish Kumar Gupta, Metropolitan President of the Indian Cultural Council, and the vote of thanks was delivered by Rukayya Abbasi, the school’s headmistress.

Key points from the event:

  • Student-created poster exhibition on cleanliness and environmental protection
  • Celebration of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri’s birth anniversaries
  • Emphasis on the importance of cleanliness and patriotism
  • Recognition and rewards for students’ efforts
  • Inspiring speeches by dignitaries

The event was a resounding success, fostering a sense of patriotism and environmental consciousness among the students.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *