Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

लखनऊः सपा नेता ने जेई को पीटा

लखनऊः सपा नेता ने जेई को पीटा
बिजली कनेक्शन न मिलने से नाराज दबंग सपा नेता मुन्ना हासमी ने शनिवार को मेहताब बाग उपकेंद्र में जूनियर इंजीनियर से मारपीट की। मारपीट में इंजीनियर मनिराम को चोटें आईं। मामला बढ़ता देख एसडीओ व अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व कार्यालय में घुसकर सरकारी कर्मी से मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपी ने बिजली अभियंताओं पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
लेसा के मेहताब बाग उपकेंद्र में शनिवार को जूनियर इंजीनियर मनिराम व एसडीओ परविंदर कुमार बैठे थे। सुबह करीब 11.30 बजे मुन्ना हाशमी नाम का व्यक्ति एक हाउस टैक्स का कागज लेकर कार्यालय आया। मुन्ना ने ढाई महीने पहले रिजेक्ट किए गए एक कनेक्शन के आवेदन पर अपनी आपत्ति जतायी। जूनियर इंजीनियर के मुताबिक परिसर पर बकाया था, जिस कारण कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। मुन्ना ने तर्क दिया कि मकान उनके रिश्तेदार का है और वहां कोई कनेक्शन था ही नहीं। रिश्वत न मिलने के कारण कनेक्शन रिजेक्ट किया गया। इसी मामले में दोनों में बहस हो गई। जेई मनिराम ने कहा कि मुन्ना हाशमी उनसे बदसलूकी की और कॉलर पकड़ लिया। मुन्ना ने मारपीट की जिसके कारण उनको चोटें लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *