Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Sri Bhagirath Sagar Trust सगर वंशीय समुदाय का विकास हर हाल में करके रहेंगे: हरीश महतो

IMG 20240720 WA0046

*सगर वंशीय समुदाय का विकास हर हाल में करके रहेंगे: हरीश महतो* *रविवार 21जुलाई को भगीरथ जन कल्याण यात्रा कमेटी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों का करेगी अभिनंदन* *भगीरथ जन कल्याण यात्रा कमेटी की एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक गीत संगीत और नृत्य के बीच अपने हक के संकल्पों के साथ धूमधाम से संपन्न* गाजियाबाद, भगीरथ जन कल्याण यात्रा कमेटी की एक दिवसीय बैठक में यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक श्री हरीश महतो ने भगीरथ सगर समुदाय के विकास के लिए संकल्प लेते हुए अपने इस राष्ट्र व्यापी अभियान में सभी से पुरजोर सहयोग की अपील की। बंथला चिरौड़ी रोड लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश। में स्थित भगीरथ भवन में शनिवार 20 जुलाई को आयोजित बैठक में देश भर से आए भगीरथ सगर समुदाय के अधिकांश लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लगभग 70 से 80 सदस्यों ने राष्ट्रीय समन्वयक श्री हरीश महतो के नेतृत्व में समुदाय के विकास पर हर संभव सहयोग देने को कहा। यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक हरीश महतो ने कहा कि हमारे समुदाय ने भगीरथ ऋषि के नाम पर हरिद्वार में एक धर्मशाला और प्रतिमा स्थापित कर भगीरथ चौराहा के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की है।भगीरथ जन कल्याण यात्रा देश भर में लगातार भ्रमण कर रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य भगीरथ सगर वंशीय समाज की मांगों को पूरा कराने का है। श्री सगर भगीरथ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान उर्फ़ हरीश महतो अपने इस अनुपम मिशन को सफल बनाने के लिए भागीरथी प्रयास में जुटे हैं। इनका मुख्य लक्ष्य समूचे देश के सगर वंशीय समाज का विकास व उत्थान है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरीश महतो केंद्र सरकार के आला मंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं से भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं। अभी तक हरीश महतो भगीरथ समाज के विकास के लिए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान जी, पूर्व कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी, केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी और पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव जी से मुलाकात की है।*इन सभी सम्मानित मंत्रियों और सांसदों का रविवार 21जुलाई को आईटीओ के राजेंद्र भवन में भगीरथ जन कल्याण यात्रा कमेटी द्वारा सम्मान भी किया जाएगा।*उल्लेखनीय है कि हरीश महतो देश के कोने कोने में भगीरथ जन कल्याण रथ यात्रा निकाल भगीरथ समाज के कल्याण के लिए समाज के हित के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। हरीश महतो के अनुसार भागीरथ बोर्ड के गठन सहित कई अन्य मांगे मुख्य एजेंडे में शामिल की गई है। हरीश महतो ने बताया कि भगीरथ जन कल्याण यात्रा देश भर में भ्रमण कर रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सगर वंशीय समाज की मांगो को पूरा कराने का है। श्री सगर भगीरथ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान उर्फ़ हरीश महतो ने बैठक में जोर देकर कहा कि भगीरथ बोर्ड के गठन सहित राज्य व जिला मुख्यालयों में भागीरथ छात्रावास भवन निर्माण की भी मांग की गई है। सगर भगीरथ ट्रस्ट एक ऐसा मंच है जो अपने नाम के मुताबिक काम करता है। इसी ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चौहान उर्फ़ हरीश महतो के नेतृत्व में भगीरथ जन कल्याण यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का उद्देश्य सगर वंशीय समाज की जातियों को उनका हक दिलाने का है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महतो ने कहा कि भारत में पौराणिक शास्त्रों के अनुसार मानव कल्याण के लिए इक्षवांकु वंश के 60 हजार पूर्वजों को मोक्ष दिलाने को अयोध्या के राजा सगर भगीरथ महाराज राज पाट त्याग कर घोर तपस्या करने में लग गए और मां गंगा को धरती पर अवतरित किया जिससे सम्पूर्ण मानव जाति का कल्याण हुआ और हम समस्त सगर वंशीय उन्ही के वंशज हैं। लेकिन मौजूदा समय यह जाति आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक व समाजिक दृष्टि से अत्यधिक कमजोर है l यह जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है पूरे देश में इनकी संख्या लगभग 20 करोड़ से अधिक है।अन्य जातियों की तरह सगर वंशीय समाज की जातियों को उनका हक दिलाने को केंद्र व प्रदेश सरकारों से सगर भगीरथ बोर्ड का गठन, राज्य व जिला मुख्यालयों में छात्रावास भवन निर्माण के लिए धन व भूमि दिलाये जाने की मांग की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महर्षि भगीरथ के वंशज हम सभी लवणाकार हैं। उत्तर भारत में लवणाकार, नोनिया, नुनिया, बिन्द,बेलदार, चौहान, वत्स, गोत्र, नूनगर, शेसगर,खरवाल, खरौल व दक्षिण भारत में उपारा, सगर, सगर वंशी, अगरी, लोणारी, गवंडी, उपेरा उपालियन,कुशमुंडाल आदि नामो से जाने पहचाने जाते हैं l देश को स्वतंत्रता दिलाने में लवणाकार समाज यानी नमक बनाने क़ी उपजातियों (साल्टमेकर) की अग्रणी भूमिका रही है l साथ ही दाण्डी यात्रा, नव सत्याग्रह व चंपारण सत्याग्रह जैसे आंदोलनों में भी लवणाकार समाज ने अहम भूमिका निभाई है l बैठक में ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी नारायण माली सगर जी एवम गुजरात प्रभारी जूनागढ़ के निवासी भगवान लक्ष्मण फ़ौजी सहित गुजरात मारवाड़ से आईं विशिष्ट महिला सदस्य मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *