Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021ःगड़बड़ी फैलाने वालों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, NSA के तहत होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021ःगड़बड़ी फैलाने वालों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, NSA के तहत होगी कार्रवाई

कानपुरःउत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई किया जाएगा। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगा जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई इसके साथ ही यूपी में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में मतदान कराने का ऐलान कर दिया है।
इसमें पहले चरण (First Phase) के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगे इसके बाद 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।वहीं, 2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आ जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। 18 जिले शामिल हैं। इनमें पश्चिम से लेकर पूरब तक के कई जिले शामिल हैं। सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *