दिल्ली के एक बड़े कारोबारी की घिनौनी करतूत सामने आई है !
दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी वरुण अरोडा किसी बात से अपने ससुराल वालों से नाराज था फिर उसने इंटरनेट पर थैलियम जहर के बारे में सर्च किया और सद्दाम हुसैन के बारे में सर्च किया क्योंकि सद्दाम हुसैन अपने दुश्मनों को खाने में थेलियम दे देता था
थैलियम एक धीमा जहर है यह वही जहर है जिसे अमेरिका में रीगन प्रशासन ने ओशो को दिया था इसमें पहले बाल झड़ने लगते हैं धीरे-धीरे इंसान मरने लगता है
थैलियम एक स्लो प्वाइजन है इंसान तुरंत नहीं बोल मरता लेकिन बहुत दर्दनाक मौत और बहुत धीमी मौत मरता है

उसके ससुराल वालों की तबीयत खराब हो गई इसकी पत्नी एक निजी हॉस्पिटल में थैलियम की वजह से एक्सपायर हो गए अस्पताल वालों ने अपनी जांच में पुलिस को बताया कि उनके शरीर में थैलियम शहर है ससुराल के बाकी सारे सदस्य जीवन और मौत से जूझ रहे हैं



Leave a Reply