भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला डे-नाइट मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जवाब में भारत की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गवाकर 317 रन बनाए. भारतीय टीम ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से शिकस्त दी. 3 वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. अगले दोनों मैच 26 और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेले जाएगे. 98 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए.
पहले वनडे में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. जवाब में इंग्लेंड टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी। एक समय इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 135 रन था. कृष्णा ने 4 और शार्दूल ने 3 विकेट लिए.
भारतीय टीम ने संभलते हुए धीमी शुरुआत की. शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 10 रन बनाए. उस दौरान धवन ने 16 बॉल पर 6 और रोहित ने 14 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाए. 10वें ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 39 रन तक ही पहुचा.इसके बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में 64 रन बना लिए थे.
यहां बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को पहला झटका दिया. उन्होंने रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 42 बॉल पर सिर्फ 28 रन ब्नये.उन्होने धवन के साथ 92 बॉल पर 64 रन की पार्टनरशिप की.
इंग्लैंड के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 66 बॉल पर 94 रन की शानदार पारी खेली. ओपनर जेसन रॉय ने 35 बॉल पर 46 रन बनाए. इनके अलावा मोइन अली ने 30 और मोर्गन ने 22 रन की पारी खेली. भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 और स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट मिला.
दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर),जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, सैम करन, मोइन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड और टॉम करन



Leave a Reply