महंगाई की एक और मार हवाई सफर हुआ और महंगा,
सरकार ने हवाई जहाज किराये में 5 फीसदी किराया बढ़ाने का फैसला लिया है ! इसके पहले भी फरवरी माह में सरकार ने वेस प्राइस को 10 से 30 फीसदी का किराया बढ़ाया था ! बढ़ा हुआ किराया अगले माह से अप्रैल के अंत तक लागू होगा, हवाई जहाज के ईंधन के लगातार दाम बढ़ने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा! यह जानकारी सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्यूट कर जानकारी दी उन्होंने कहा कि अगर रोजाना आधार पर पैसेंजर की संख्या 35 लाख पार कर जाती है, तो एयरलाइन को100 फीस दी क्षमता के साथ उड़ान भरने की इजाजत मिल जाएगी,, करोना काल के बाद पूरे देश के रूटों को 7 खंडों में बांटा गया था हर खंड के लिए मिनिमम और मैक्सिमम किराया है फिक्स किया गया था/


Leave a Reply