कोरोना के कारण बदल जाएगा प्रॉपर्टी का ट्रेंड : रिपोर्ट
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट (Knight Frank Report) बताती है कि आने वाले दिनों में देश में प्रॉपर्टी की कीमतें गिरेगी। ऐसे में घर खरीदारों के पास इस मौके का फायदा उठाने का अच्छा मौका है।नई दिल्लीःप्रॉपर्टी कंसलटेंसी फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया की नई रिपोर्ट में बताया है कि देश के सबसे महंगे प्रॉपर्टी बाजार मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता हो सकता है। नाइट फ्रैंक की ये रिपोर्ट दुनिया के 20 बड़े शहरों में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों में आने वाला ट्रेंड बताती है। इस ट्रेंड के लिए डिमांड सप्लाई, कोविड 19 का असर और सरकारों की तरफ से दिए गए राहत पैकेज कोमानकर बनाया गया है।
कितनी सस्ती होगी प्रॉपर्टी
(1) अपने प्राइम ग्लोबल रेजिडेंशियल फोरकास्ट में नाइट फ्रैंक ने बताया है कि इस साल मुंबई में रियल एस्टेट के भाव 5 फीसदी तक घट सकते हैं।इतना ही नहीं 2021 में भी कीमतों में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
2) रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोरोना महामारी प्रॉपर्टी खरीदने के ट्रेंड को बदल सकता है।दूसरा घर खरीदने, लोन पर घर खरीदने और रेंट पर रहने जैसे ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल सकता है।और रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबी अवधि में निवेश के लिए प्रॉपर्टी का आकर्षण बना रह सकता है।
(3) नाइट फ्रैंक इंडियाकी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के चलते प्रॉपर्टी की डिमांड-सप्लाई में काफी बदलाव आएगा। कोरोना के बाद प्रॉपर्टी का ट्रेंड सेकेंड होम बदल सकता है।


Leave a Reply