कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया है. असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में दो अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आती है तो वहां किसी भी कीमत पर CAA को लागू नहीं होने दिया जाएगा।
CAA को लागू नहीं होने देंगे- राहुल गांधी
असम (Assam) के डिब्रुगढ़ में शुक्रवार को जनसभा में बोलते हुए कहा,’अगर प्रदेश में हमारी सरकार आती है तो हम गारंटी देते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू नहीं होने देंगे. बीजेपी ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे नफरत फैलाने के लिए कहां तक जाते हैं पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द्र बढ़ाएगी।
मोदी ने नारे दिए लेकिन रोजगार नहीं दिया’
तिनसुकिया जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘असम (Assam) समेत केंद्र में बीजेपी की सरकार है. फिर भी लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. मोदी ने नारे दिए लेकिन रोजगार नही दिया. रोजगार छोटे छोटे बिजनेस देते हैं. इसे देश के दो-तीन उद्योगपति नहीं दे सकते हैं. पीएम ने देश में नोटबंदी की. उससे सारे छोटे रोजगार खत्म हो गए, फिर जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स लगाया।
लोगों से झूठ बोला गया कि ये काले धन के खिलाफ लड़ाई है लेकिन असल में ये सारा खेल गरीबों का पैसा निकालकर देश के बड़े उद्योगपतियों को देने के लिए खेला गया।
लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे है लेकिन मोदी उन्हें आतंकवादी कहते हैं. पीएम ने गुवाहाटी का एयरपोर्ट अपने दोस्तों को बेच दिया. वे कहते हैं कि पैसे का सही इस्तेमाल किया.।
राहुल गांधी ने वादा किया कि असम में कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी. हरेक गृहिणी को 2 हजार रुपये महीना खर्च दिया जाएगा. असम की भाषा और संस्कृति को बचाया जाएगा.।



Leave a Reply