Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बैंकों के बाद आज LIC कर्मचारियों ने ‌की हड़ताल, जाने क्या थी वजह

xlice555667 1562402152 jpg pagespeed ic tjg9yme5p7 1563198661

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के कर्मचारी आज गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर रहें। कर्मचारियों की यह हड़ताल LIC के विनिवेश से जुड़े सरकार के प्रस्ताव के विरोध में थी। गौरतलब है कि सरकार ने एलआईसी की कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाने का ऐलान किया है। सरकार के मालिकाना हक वाले इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की शुरुआत 1956 में हुई थी और इसमें करीब 1,14,000 कर्मचारी हैं। साथ ही, इसके पॉलिसीहोल्डर्स की संख्या 29 करोड़ से ज्यादा है।

आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि LIC का IPO लाया जाएगा। सरकार ने PSU और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में हिस्सेदारी बेचकर 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। दो पब्लिक सेक्टर बैक और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार निजीकरण करेगी।

सोमवार और मंगलवार दो दिन पीएसयू बैंक बंद रहे। देश के दो बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले 9 यूनियों ने 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल किया था। इस हड़ताल में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *