इटावा में बोले अखिलेश यादव- ऐसा लगता है पंचायत चुनाव को टालने की चल रही साजिश
इटावा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बंगाल दौरे पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यूपी के विकास के रोककर पश्चिम बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जाने की बात प्रचार में कर रहे है
पंचायत चुनाव को लेकर इटावा में अखिलेश यादव ने दिया बड़ा वयान इटावाःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया।और बोले एक तरफ सीएम योगी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाने पर सवाल खड़े किए, और दूसरी तरफ ममता बनर्जी की जीत की अपील भी की।इसके अलावा अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में आरक्षण नीति को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया, साथ ही पंचायत चुनाव न होने देने की साजिश भी जताई।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बंगाल में प्रचार करने पर सवाल भी खड़ा किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी को छोड़कर पश्चिम बंगाल में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वे वहां कहते हैं कि वे भगवान राम और श्रीकृष्ण की धरती से आए हैं।मैं पूछना चाहता हूं कि सीएम योगी को यूपी में जनमत मिला लेकिन फिर भी यूपी की जनता महगाई और डीजल-पेट्रोल से परेशान है।


Leave a Reply