Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi ने की बैठक, Mamta Banerjee और Bhupesh Bhaghel नहीं हुए बैठक में शामिल

media handler

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की हैं। इस बैठक में पीएम ने सभी राज्यों में कोरोना के हालात पर चर्चा की। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, “कोरोना की लहर को तुरंत रोकना ही होगा। मेरा आग्रह है कि स्थानीय स्तर पर गवर्नेंस को लेकर जो भी गड़बड़ है, उनकी समीक्षा करना और उन्हें सुलझाना वर्तमान में बहुत आवश्यक है। ये मंथन का विषय है कि आखिर उन क्षेत्रों में टेस्टिंग कम क्यों हो रही है। ये गुड गवर्नेंस की परीक्षा का भी समय है।”

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “इस बार हमारे टियर-2 और टियर-3 शहर जो पहले प्रभावित नहीं हुए थे, वे भी प्रभावित हो रहे हैं। हम पहले कोरोना से जीत पाए, क्योंकि यह गांव में नहीं पहुंचा था। लेकिन अगर यह गांव तक पहुंचा, तो महामारी को रोकना मुश्किल होगा।” बता दें कि पीएम ने इससे पहले जनवरी में भी मुख्यमंत्रियों से इस मुद्दे पर बात की थी।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मीटिंग में शामिल नहीं थे। हालांकि बैठक से उनके दूर रहने की वजह सामने नहीं आई है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में से एक है, जहां कोरोना के मामलों में बीते कुछ वक्त में तेजी देखने को मिली है। ममता बनर्जी के स्थान पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी ने बैठक में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *