Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Corona Vaccination: मायावती ने पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ VC का किया स्‍वागत, दोहराई ये खास मांग

Corona Vaccination: मायावती ने पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ VC का किया स्‍वागत, दोहराई ये खास मांग
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा कोरोना वायरस को लेकर आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक का स्‍वागत किया।इसके साथ उन्‍होंने गरीबों को कोरोना वैक्‍सीन मुफ्त लगाने की अपनी बात भी फिर से दोहराई है।
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने गरीबों, मेहनतकश लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके निशुल्क लगवाए जाने की अपील दोहराई है।उन्‍होंने आज बुधवार को दो सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही और स्वागतयोग्य है। साथ ही कहा कि टीकाकरण अभियान को केन्द्र और राज्य सरकारें तेज व सुगम बनाएं तो अच्छा होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को निशुल्क टीकाकरण की अपील दोहराते हुए ट्वीट में कहा, ‘कोरोना प्रकोप के कारण देश की आम जनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों को मुफ्त में कोरोना टीके की व्यवस्था करने की पुनः अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *