Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

संसदीय समिति की सिफारिश

संसदीय समिति की सिफारिश
समिति ने कहा है कि सिर्फ दिल्ली में केंद्रित होने की वजह से दूरदराज इलाके के गरीब लोग सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक नहीं आ पाते हैं इसलिये देश में होनी चाहिए सुप्रीम कोर्ट की चार बेंच

नई दिल्‍ली. पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी यानी संसदीय समिति (Parliamentary Standing committee) ने अपनी 107वीं रिपोर्ट संसद (Parliament) को सौंप दी है। इसमें कुछ अहम सिफारिशें की गई हैं ,समिति की ओर से तैयार की गई इस रिपोर्ट में देश में मौजूद न्‍यायपालिका (Indian Justice System) में कुछ सुधार किए जाने और उसे बेहतर बनाए जाने के संबंध में तीन अहम सुझाव दिए गए।
इसके अलावा समिति ने ये भी सिफारिश की है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को सिर्फ दिल्ली में केंद्रित नहीं होना चाहिए। बल्कि दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में भी इसकी बेंच स्‍थापित होनी चाहिए। समिति ने कहा है कि दिल्ली में केंद्रित होने की वजह से दूरदराज इलाके के गरीब लोग सुप्रीम कोर्ट तक नहीं आ पाते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यायपालिका में सामाजिक और आर्थिक विविधता नजर आनी चाहिए।इसका मतलब ये है कि कोर्ट में हर धर्म, जाति और हर आर्थिक वर्ग के जज होने चाहिए। अलग-अलग पृष्‍ठभूमि से आने वाले जज आम लोगों की भावनाओं और उनकी दिक्कतों को बेहतर समझ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *