Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तर प्रदेश मे दो कोरोना संक्रमितो की मौत , फिर से हावी होने लगा कोरोना! 24 घंटे में 228 नए केस मिले

उत्तर प्रदेश मे दो कोरोना संक्रमितो की मौत , फिर से हावी होने लगा कोरोना! 24 घंटे में 228 नए केस मिले
उत्तर प्रदेश में मात्र 24 घंटे में 77 पाजिटिव केस बढ़ गए। इसे प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों में झटका माना जा रहा। सोमवार को एक दिन में 151 पाजिटिव केस मिले थे जबकि एक दिन बाद ही यह बढ़कर 228 पर पहुंच गया। सोमवार को जितने पाजिटिव मिले उससे अधिक ठीक होने के कारण डिस्चार्ज भी हुए लेकिन मंगलवार को जितने केस मिले उसका लगभग आधा मात्र 138 लोग ही डिस्चार्च किए गए। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गई।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,00,329 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,29,48,378 सैम्पल की जांच हुई है। उन्होंने बताया कि 1,912 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 5,94,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। इस समय कई प्रांतों में संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में विशेष सावधानी बरती जा रही है।
सोमवार को हुआ 3,11,351 लोगों का टीकाकरण
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि सोमवार को प्रदेश में 3,11,351 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जो दो बार एक दिन में 3 लाख से अधिक टीकाकरण करने में कामयाब हुआऔर बताया कि अब तक प्रदेश में 30 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *