Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

साहिल सोंधी की पार्टी में होगा एक्ट्रेस ट्विंकल कपूर का बर्थडे बैश

दिल्ली और मुंबई..ये दोनो शहर अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर हैं, लेकिन कई ऐसे राज्य हैं, जहां सुरक्षा को लेकर अभी भी लोग शंका में हैं, लेकिन अगर आप नाइट लाइफ इंजॉय करना चाहते हैं और वाकई जानना चाहते हैं कि यह कैसी होती है, तो आप दिल्ली में होने वाली साहिल सोंधी की पार्टी में शिरकत कर सकते है आज कल दिल्ली वाले हैंगओवर नाइट्स पार्टी को साहिल सोंधी के नाम से जानने लग गए है..नाइट लाइफ यानी ढेर सारी मस्ती। दिल्ली वैसे तो अपनी ऐतिहासिक इमारतों और एक से बढ़कर एक ज़ायकेदार चीजों के लिए मशहूर है, लेकिन
हैंगओवर नाइट्स पार्टी की नाइट लाइफ जबरदस्त है। पंजाबी बाग़ से लेकर दिल्ली की बाकी जगहों पर रेस्ट्रॉन्ट, बार, डिस्क और पब रातभर गुलजार रहते हैं। यहां युवा दिनभर के काम से फारिग होकर खाने-पीने और मस्ती में डूब जाते हैं।

अगर आप संगीत और ग्लैमर के शौकीन हैं तो दोस्तों के साथ आपको 20 मार्च को होने वाली साहिल सोंधी की दिल्ली के पंजाबी बाग़ कैफे ब्लिंग कैफ़े एंड बार में जरूर जाना चाहिए। यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव भूल जाएंगे। यह कैफे पंजाबी बाग़ में स्थित है। यहाँ आपको ग्लैमर, मॉडल, एक्ट्रेस , सबसे मिलने का मौका मिल सकता है आपको बता दे 20 मार्च को होने वाली साहिल सोंधी की इस पार्टी में मॉडल एक्ट्रेस क्यूटनेस ट्विंकल कपूर शिरकत करने वाली है खास बात यह है कि ट्विंकल कपूर अपना बर्थडे साहिल सोंधी की ग्लैमर पार्टी में सेलिब्रेट करने वाली है पार्टी किंग साहिल सोंधी ने अपनी सेलिब्रिटी गेस्ट ट्विंकल कपूर के बर्थडे के लिए खास व्यवस्था की है साहिल सोंधी बर्थडे बैश ट्विंकल कपूर के बर्थडे को काफी यादगार बनाने वाले है आखिर ट्विंकल कपूर साहिल सोंधी की काफी नजदीक और खास मित्र मानी जाती है…

आपको बता दे साहिल की इस पार्टी में आप अलग -अलग तरह के म्यूजिक इवेंट्स का मजा ले सकते हैं- जैसे कि कभी सूफी संगीत का, तो कभी डीजे नाइट का.. अगर आप खानपान के साथ म्यूजिक का मजा उठाना चाहते है तो सोचिए मत साहिल सोंधी की 20 मार्च को होने वाली हैंगओवर नाइट्स पार्टी का लुत्फ़ उठाइए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *