उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बोले-परियोजनाओं में और तेजी लाएं अयोध्या के विकास कार्यों के गति को लेकर मुख्यमंत्री सख्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या नगरी के विकास से जुड़े सभी विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि अयोध्या की विकास परियोजनाओं के संबंध में भूमि अधिग्रहण के मामलों को संवाद के आधार पर शीघ्र निस्तारित हो। साधु-संतों और श्रद्धालुओं सहित अन्य सभी पक्षों से विचार-विमर्श कर इसे वैदिक नगरी के रूप में विकसित किया जाए।
मुख्यमंत्री बुधवार को लखनऊ में सरकारी आवास पर अयोध्या के विजन डॉक्यूमेण्ट के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर अयोध्या के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने विजन डॉक्यूमेण्ट के संबंध में सुझाव व जरूरी दिशा-निर्देश देकर संशोधन के साथ प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।


Leave a Reply