उत्तर प्रदेश में अब समय पर मिलेगा वेतन और एरियर, 5 लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर
उत्तर प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर। समय पर वेतन और एरियर नहीं मिल पाने के कारण उनकी परेशानी नये शैक्षणिक सत्र से दूर होती जा रही है।अब सभी जिलों में शिक्षकों के लिए ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा रहा है। इससे सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को न सिर्फ समय पर वेतन मिल पाएगा, बल्कि छुट्टी में होने वाले खेल से भी निजात मिल जाएगी।
मार्च आ गया, फरवरी का वेतन नहीं मिला
फिलहाल उत्तर प्रदेश के 200 ब्लॉकों में यह ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा चुका है। अब इसे सभी 822 ब्लॉको में लागू करने का फैसला ले लिया है। शिक्षकों को वेतन महीने की पांच से 10 तारीख के बीच मिल पाती है। लखनऊ में ही अभी तक ज्यादातर ब्लॉकों में फरवरी का वेतन नहीं मिल पायी है। वेतन बनाने का काम खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर होता है। शिक्षकों की उपस्थिति आदि के आधार पर बीईओ वेतन बिल वित्त व लेखाधिकारी के पास जमा करने के पश्चात ही वेतन जारी होता है।


Leave a Reply