Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द श्रीराम विश्वविद्यालय, धर्म के साथ धर्मग्रंथों का शोध केंद्र भी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द श्रीराम विश्वविद्यालय, धर्म के साथ धर्मग्रंथों का शोध केंद्र भी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में यहां आए डिप्टी सीएम व माध्यमिक उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने सबसे पहले रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया साथ ही मंदिर की नींव की खुदाई कार्य को भी देखे व हनुमानगढ़ी में भी माथा टेकने पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या अन्तरराष्ट्रीय शहर बनने की ओर है। ऐसे में यहां धर्म के साथ धर्मग्रंथों का शोध केंद्र भी बनाया जाए। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां पर श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना हो। प्रदेश सरकार पीपीपी माडल में श्रीराम विश्वविद्यालय का निर्माण चाहती है। इस दिशा में निजी क्षेत्र के कई प्रस्ताव आए हैं जिन पर विचार किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी के सहयोग से उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी तीर्थों के विकास के लिए विशेष रूप से तत्पर हैं। यही कारण है कि काशी और मथुरा-वृंदावन में हिन्दू समाज की भावनाओं के अनुसार कार्य हुआ है। इसी तरह अयोध्या में विकास की कई योजनाएं स्वीकृत हैं। एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां सब कार्य रामजी का है और वही कराने वाले हैं। कोई व्यक्ति नहीं कर रहा है बल्कि रामलला की ही इच्छा से कार्य चल रहा है और आगे भी चलेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण देखकर मन खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *