इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 के सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और 30 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसका आयोजन 51 दिनों तक होगा। खास बात यह है कि इसका आयोजन इस साल भारत में होगा। इस बार कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु में आईपीएल के मैच कराए जाएंगे।
हालांकि इन तारीखों पर अंतिम फैसला गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया जाएगा। ये मीटिंग अगले सप्ताह आयोजित किए जाने की उम्मीद है। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आइपीएल के 14वें सीजन की तारीख, वेन्यू और अन्य बातों को लेकर फाइनल फैसला किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल आईपीएल के मुकाबले UAE में सितंबर-नवंबर के बीच कराए गए थे।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा, “अगले सप्ताह गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। जिसमें तारीख और वेन्यू को लेकर फैसला होगा। जो प्रपोजल दिया गया है उसके अनुसार आईपीएल का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा”।
एएनआई से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि, “हम एक से ज्यादा शहरों में इसे आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। हम हर संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला किया जाएगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्रथामिकता होगी”।



Leave a Reply