Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात में बोले ये बात।

क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात के बारे में जिसमे एक बेहद अजीब और फनी घटना हुई. कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा टॉप सेलिब्रिटी कपल्स में से एक है अभी हाल ही में दोनो पैरेंट्स बने हैं। विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी और अनुष्का की पहली मुलाकात के बारे में बतायाइस दौरान एक बेहद फनी लेकिन अजीब वाकया घटा था।

विराट ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह पहली बार अनुष्का से मिलने के लिए हाथ में बहुत ही ज्यादा नर्वस थे और अनुष्का के आते ही स्थिति संभालने के लिए विराट ने एक जोक क्रैक किया जो काफी अजीब था. काफी लंबी हैं, उसके बावजूद अनुष्का ने हाई हील्स पहने हुए थे.

default image
IMG 20210306 000631
IMG 20210306 000649

विराट ने कहा कि अनुष्का को यह बताया गया था कि वह इतने लंबे नहीं हैं. और कुछ वक्त या सही अनुष्का विराट के सामने आई हुए हम तो अच्छी थी उन्होंने जो सूट पहनी थी वह और भी ज्यादा लंबी होगी जिसकी वजह से मैं वहां छोटा दिखने लगा था साइट कम लग गई थी मेरी तेरे से ही इतना ज्यादा होना व्यस्त है उसमें उन्होंने अनुष्का से कहा कि इससे ज्यादा हील्स नहीं मिले आपको यह सुनते ही अनुष्का बोल पड़ी ‘एक्सक्यूज मी’ अब विराट को जब अनुष्का ने इतना बोला तब उन्हें समझ में आया के साथ उन्होंने कुछ गलत बोल दिया है।विराट ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि अनुष्का सेट पर बेहद कॉन्फिडेंट थीं. बहरहाल, विराट-अनुष्का ने लंबे वक़्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2017 को शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *