निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
करछना, प्रयागराज। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शिवांश फार्मेसी मिश्रा मार्केट (कचरी), मीरजापुर रोड़, करछना, प्रयागराज पर सफलता पूर्वक किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श के माध्यम से ब्लडप्रेशर, शुगर, त्वचा रोग, गठिया रोग आदि का न केवल निःशुल्क जांच की गई, बल्कि निःशुल्क दवा भी लाभार्थियों को वितरित की गयी। इससे आस-पास के कई गांव के लोगों को, मुख्यतः गरीब तबके के वृद्धा एवं वृद्ध लोगों को बहुत लाभ मिला और उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। यह शिविर ओजस ट्रस्ट नैनी, प्रयागराज के सौजन्य से वरिष्ठ डॉक्टर जे. सिंह एवं उनके सहयोगीयों के द्वारा पूर्ण सावधानी के साथ किया गया। इस अवसर पर मिथिलेश द्विवेदी (प्रधान देवरी), संतोष मिश्रा, लक्ष्मी कांत पाण्डेय ( फार्मासिस्ट), डॉ. योगेश कुमार, जटाशंकर द्विवेदी, रामलाल पटेल पटेल (प्रधान कचरी) एवं विजय शंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply