वाराणसी यूपी का पहला जिला होगा जहां सीएनजी से गंगा में नाव चलेगी
उत्तर प्रदेश का वाराणसी पहला जिला होगा जहां सीएनजी से नाव का संचालन होगा गंगा नदी में पूरी तरह से सीएनजी नावों का संचालन देव दीपावली के समय से शुरू होगी। पहले फेज में 50 नाव सीएनजी से चलेंगे। इस नाव के सामान्य चाल 10 किलोमीटर प्रति घंटा होगी ।सीएनजी में तब्दील एक नाव का केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने ट्रायल के तौर पर शनिवार को शुभारंभ भी किया ।छोटी बड़ी लगभग 2000नाव को सीएनजी में बदला जाएगा


Leave a Reply