दिनांक 01 अगस्त, 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने का प्रारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर, प्रयागराज एवं बहादुरपुर की निपुण भारत मिशन को संचालित करने वाली एआरपी टीम एवं केन्द्रीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) हनुमानगंज की प्रेरक स. अ. बिंदू मौर्य एवं समस्त स्टाॅफ व विभिन्न कक्षाओं के प्रेरक बच्चों के साथ किया गया। बीईओ बहादुरपुर ने विकासखंड के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा कि विकासखंड के सभी विद्यालयों में आजादी के महोत्सव को प्रतिदिन प्रातः की असेंबली में योजित किया जाए और बच्चों को आजादी के मायने तथा आजादी के रणबांकुरों के संबंध में बताया जाए। आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की घोषणा किया। सभी एआरपी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव व डीबीटी योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा करते हुए उपस्थित जनमानस व बच्चों को अनेकों प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, हनुमानगंज, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा अनेकों अभिभावकों के साथ श्वेता पांडेय, राजकुमारी शुक्ला, पूनम शर्मा , रमेश गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव एवं रंजीत यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
Azadi ka Amrit Mahotsava आजादी का अमृत महोत्सव



Leave a Reply