अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए पहले करीब 1,100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था । लेकिन नींव का प्लान बदलने से लागत भी बढ़ गई
मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है. शनिवार शाम को तक राम मंदिर के लिए 2,100 करोड़ रुपए का दान मिला है।
मंदिर निर्माण के लिए फिलहाल 1,500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस लिहाज से इकट्ठी की गई रकम बहुत ज्यादा है. यह रकम अनुमान से करीब डेढ़ गुना है.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए पहले करीब 1,100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन नींव का प्लान बदलने से लागत भी बढ़ गई. 15 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने निधि समर्पण अभियान शुरू किया था। दान इकट्ठा किए जाने का टारगेट 44 दिन में पूरा होना था। जिन राज्यों में वीएचपी का कैंपेन (Campaign) देर से शुरू हुआ था,वहां अब भी चंदा जुटाया जा रहा है. शनिवार शाम तक 2100 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं। जिस तरह से लोग राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान दे रहे हैं, उससे फंड और भी बढ़ना तय है।
योजनाओं के हिसाब से बढ़ सकता है चंद का बचत
स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि आने वाले दिनों में मंदिर के लिए नई योजनाओं के हिसाब से लागत और भी बढ़ सकती है. अगर और फंड की जरूरत पड़ी तो फिर से चंदा अभियान चलाया जा सकता है. वहीं, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी ये तय नहीं है कि मंदिर में कितनी लागत आएगी. मंदिर बनने के बाद इसका विस्तार भी किया जाना है.
स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि फंड बैंकों में जमा होने की प्रक्रिया जारी है. मार्च के आखिर तक इसका सही हिसाब पता चल सकता है. उन्होंने कहा कि विदेशों में रहने वाले भआरतीय भी उनके यहां मंदिर के लिए चंदा अभियान चलाए जाने की मांग कर रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों की बैठक में इस पर फैसला होगा कि उनसे किस तरह से चंदा लिया जाए।
लोगों ने दिल खोलकर जाति-धर्म की बेड़ियां तोड़कर राम मंदिर के लिए दान दिया है. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी इसमें शामिल हैं।



Leave a Reply