बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ होने की खबरें तो आती रहती है. अभी यह दोनों ही सैफ अली खान और कनिष्ठ करीना कपूर के घर जा रहे थे. कुछ दिनों पहले ही करीना ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है जिस से मिलने उनके करीबी रिश्तेदार आना जाना लगा रहता है । दूसरे बच्चे के जन्म देने की खुशी में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार ही नहीं उनके फैंस भी कमेंट में उनको ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
इस बीच करीना कपूर की खास दोस्त मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंचे उनके घर करीना के घर के बाहर ही जब एक शख्स को अर्जुन कपूर में दीवार पर चढ़ते फोटोस लेने की कोशिश कर रहा ये देख अर्जुन हो गए गुस्से में आपे से बाहर जोर से लगाओ उस इंसान को फटकार । वहीं दूसरी तरफ कुछ वक्त पहले ही करीना और सैफ को घर से बाहर जाते हुए देखा गया था। दूसरे बेबी से मिलने सैफ अली खान की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ढेर सारे गिफ्ट लेकर भी पहुंची थी|













Leave a Reply